स्लीवलेस ड्रेस के है बेहद शौकिन तो गर्मियों में इन 2 बातों का रखें खास ध्यान
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़कियों को स्लीव लेस डै्रस पहनने बेहद पंसद होता है जिससे वह स्टाइलिश दिखने के साथ साथ सुंदर भी नजर आ सके लेकिन गर्मी के मौस में तेज धूप के कारण त्वचा पर टैन या पैचेस पड़ जाते हैं जिसकी वजह से स्लीवलेस ड्रेस पहनते समय शर्मिदगी का सामना करना पड़ता है इसलिए आज हम आपकों कुछ खास टिप्स बताएंगे जो इस समस्या को दूर करेंगे आइए जानते है
अगर आप भी सूरज की घातक किरणों से अपनी त्वचा का बचाव करना चाहते है तो आप अपनी त्वचा को लेकर सतर्क रहे क्योंकि ये यूवी किरणेंं त्वचा को बदरंग और बेजान कर देती हैं इसकी वजह से त्वचा में दाग धब्बे और झुर्रियां भी आ जाती हैं इसके लिए आप धूप में निकलने से पहले बाहों पर हमेशा अपनी स्किन टोन के अनुसार सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें
इसी तरह अगर आप आउटिंग के दौरान स्लीवलेस डै्रस वियर कर रहे है तो आप धूप में बाहों को अच्छी तरह ढंके उसके बाद ही आप कही जाए क्योंकि ज्यादा समय तक धूप में रहने से बांहों में झाइयां पड़ जाती हैं और रंग काला पडऩे लगते है ऐसे में बेहतर होगा की आप धूप में निकलते वक्त खुली बाहों वाली पोशाक के बदले पूरी बांह की पोशाक पहनने जो आपके लिए सही होगा इससे त्वचा संबंधी किसी भी तरह की समस्या भी नहीं होगी इस मौसम में सूती कपड़े और हल्के रंग के पोशाक पहनना ज्यादा सही रहता है अगर आप बाहों पर गहरे दाग धब्बों की समस्या से परेशान है तो आप घरेलू उबटन का प्रयोग करें जो कारगर साबित होता है उबटन लगाने से त्वचा की ऊपरी बेजान और रूखी परत हटने लगती है जिससे त्वचा कोमल और चमकदार बनती है