Skincare Tips: गर्मियों में लगाएं मुल्तानी मिट्टी और पाएं इंस्टेंट ग्लो
अगर गर्मियों में आप भी साफ़ और सुन्दर त्वचा चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसा ही ट्रीटमेंट बताने जा रहे हैं। गर्म मौसम में भी आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल अपनी सुंदरता बढ़ाने, स्किन को चमकदार, मुलायम बनाने के लिए कर सकती हैं। लेकिन इसे इस्तेमाल करने से पहले, सही तरीका अपनी ब्यूटी एक्सपर्ट से जरूर जान लें -
मुल्तानी मिट्टी को चंदन पावडर और गुलाबजल में मिलाकर पेस्ट बना लें। नहाने से तकरीबन आधा घंटा पहले इसे पूरे शरीर पर लेप की तरह लगा लें, कुछ ही दिनों में त्वचा खिली-खिली और चमकदार नजर आएगी।
गर्मी के दिनों में घमौरियों की समस्या होना कॉमन है। इस समस्या से भी मुल्तानी मिट्टी निजात दिलाती है।
मुल्तानी मिट्टी के पावडर को अगर छाछ में भिगोकर इससे सिर धोएं तो बालों में होने वाली रूसी की समस्या जड़ से समाप्त हो जाती है। इसके साथ ही बाल गिरने भी बंद हो जाते हैं।
ढीली पड़ती चेहरे की त्वचा के लिए या झुर्रियों से बचने के लिए भी मुल्तानी मिट्टी का पैक बहुत ही लाभदायक होता है।झुर्रियों की वजह से ही आप समय से पहले ओवरएज नजर आने लगती हैं।