अक्सर देखते है कि जिसके चेहरे पर तिल होता है वो खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है। लेकिन जब एक से ज्यादा तिल चेहरे पर हो जाते है तो चेहरा बदसूरत लगने लगता है। सबसे बड़ी बात है कि इन्हे हटा नहीं सकते है क्योंकि ये नेचुरल होते है। अगर आप इन्हे हटाने की कोशिश भी करेंगे तो इनकी जगह पर फेस खराब हो जाएगा। आज हम आपको तिल को हटाने के लिए घरेलू चीजों का इस्‍तेमाल करने के बारे में बताएंगे जिनसे आप तिल को हटा सकते है।

लहसुन

आपको जानकर हैरानी होगी कि लहसून से भी आप तिल से छुटकारा पा सकते है। क्योंकि लहसुन एक ऐसा है जिसमें ज्यादा एंजाइम होता है जो तिल के सेल्स को जड़ से खत्म कर सकता है। अच्‍छे रिजल्‍ट के लिए लहसुन का प्रयोग नियमित रूप से करना होगा। इससे स्किन में जलन हो सकती है।

कैस्‍टर ऑयल और बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा में आप कैस्टर तेल को मिलाकर भी तिल को स्किन से दूर सकते है। क्योंकि बैकिंग सोडा तिल को सूखा देता है और कैस्टर ऑयल उसको नमी दता रहता है।

अजवाइन का तेल

अजवाइन का तेल स्किन पर हार्श हो सकता है इसलिए इसे कैस्‍टर ऑयल के साथ मिलाकर लगाया जा सकता है. इसे लगातार तिल पर लगाने से कुछ ही दिनों में तिल से छुटकारा मिल सकता है।

Related News