आज के इस दौर में खूबसूरत तो हर कोई दिखना चाहता है फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की लेकिन अगर बात की जाए तो इस प्रदूषण भरी जिंदगी में हमारी नेचुरल खूबसूरती कहीं खो सी गई है,लेकिन आज हम आपको ऐसे ही 3 कामों के बारे में बताने वाले हैं जिनसे जरिये से आप अपनी त्वचा को पहले से भी ज़्यादा खूबसूरत और चमकदार बना सकते हैं।

पहला काम
एक तो सबसे पहले हमे सुबह उठते ही बांसी मुँह हमें एक या दो गिलास पानी का सेवन जरूर करना चाहिए इससे आपकी त्वचा मे निखार आजाएगा।

दूसरा काम
उसके बाद आपको एक चम्मच दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाकर इस प्रकार से मिश्रण को तैयार कर लेना है जिसे की आपका चेहरे को मसाज किया जा सके तथा हमे ऐसा लगभग 5 मिनट तक करना है और इस मसाज के बाद हमे अपने चेहरे को ताजे पानी के द्वारा साफ कर लेना चाहिये।

तीसरा काम
उसके बाद अब आप नहाते समय अपने नहाने की पानी की बाल्टी में पानी के अंदर एक नींबू को काट कर उसके रस को बाल्टी के पानी में मिला लें , चूँकि नींबू में एंटी एजिंग गुण विद्यमान होते हैं जोकि हमारी त्वचा का रंग को निखारने में हमारी सहायता करता है तथा इस कार्यविधि के द्वारा बताऐ गए पानी से स्नान करने से पूरे शरीर का रंग एक जैसा निकल जाता है।

Related News