गेहूं का आटा त्वचा के लिए भी इतना ही पौष्टिक होता है, जितना ही सेहत के लिए। इस आटे को त्वचा पर लगाने से त्वचा प्राकृतिक रूप से नर्म और मुलायम बनती है। खासतौर पर रफ स्किन वाली गर्ल्स को गेहूं के आटे से बना उबटन और फेस पैक जरूर उपयोग करना चाहिए। इसे बनाने की विधि और उपयोग का तरीका हम यहां लेकर आए हैं।

इस विधि से तैयार करें गेहूं आटे का उबटन

उबटन बनाने के लिए चीजों को सही मात्रा में लेना और सही तरीके से लगाना बहुत जरूरी होता है। ताकि आपकी त्वचा को पूरा और जल्दी लाभ मिले। आप उबटन बनाते समय इतनी मात्रा में चीजें ले सकती हैं और सभी चीजों को मिलाकर उबटन बना लें।

-2 चम्मच गेहूं का आटा

-1 चुटकी हल्दी

-1 चम्मच फुल क्रीम दही

-4 से 5 बूंद नींबू का रस

-1 चम्मच गुलाबजल

उबटन लगाने की सही विधि

उबटन लगाने की सही विधि यह होती है कि आप इसे अपनी त्वचा पर हल्के हाथों से रगड़ते हुए लगाएं। फिर 15 से 20 मिनट के लिए इसे स्किन पर लगा हुआ छोड़ दें।

कुछ देर बाद यह फेस मास्क की तरह सूखने लगेगा। जब यह बहुत हल्का-हल्का गीला रह जाए तब आप एक बार फिर इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए हटाना शुरू करें। इससे आपकी स्किन की डेड सेल्स निकल जाएगी।

Related News