पिगमेंटेशन और एक्ने से चेहरे की खूबसूरती खराब हो जाती है, वहीं गर्मियों में तेज धूप के कारण होने वाली टैनिंग इन समस्याओं को और ज्यादा बढ़ा देती है. इस समस्या से राहत पाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले महंगे - महंगे प्रोडक्टों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें इस समस्या से राहत नहीं मिल पाती। इन केमिकल युक्त प्रोडक्टों के इस्तेमाल से कई साइड इफेक्ट भी होने लगते है। ऐसे में स्किन को खास देखरेख की जरूरत होती है. अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है। तो ये लेख आपके लिए काम का है। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे होममेड फेस पाउडर (Homemade Face Powder) के बारे में. जिसे आप संतरे के छिलकों से आसानी से तैयार कर सकते हैं. ये आपके चेहरे की तमाम समस्याओं को दूर करने के साथ स्किन के रंग को साफ करेगा और निखार लाने का काम करेगा। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से -

1. संतरे के पाउडर से मिलने वाले फायदे -

* संतरे के पाउडर में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं. इसके इस्तेमाल से चेहरे पर संक्रमण की समस्या दूर होती है।

* इस पाउडर के नियमित इस्तेमाल से मुंहासों के पुराने दाग को भी हटाया जा सकता है और स्किन को क्लीन बनाया जा सकता है।

* संतरे के इस पाउडर का फेसपैक बनाकर लगाने से झुलसी हुई स्किन को आराम मिलता है. चेहरे की चमक बढ़ती है और पुराने दाग धब्बे दूर होते हैं।

* संतरे के छिलके से बना ये पाउडर एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होता है. इसे चेहरे पर अप्लाई करने से स्किन हाइड्रेट रहती है और त्वचा की डलनेस समाप्त होती है।

* संतरे के पाउडर में विटामिन सी होता है, ये स्किन पर नेचुरल ब्लीच का काम करता है. इसे लगाने से स्किन से झुर्रियां और फाइन लाइन्स की समस्या भी दूर होती है और त्वचा पर जल्दी उम्र का असर दिखाई नहीं देता।

2. इस ​तरह करें संतरे का पाउडर तैयार :

संतरे के छिलके का ये फेस पाउडर घर में आसानी से तैयार किया जा सकता है. इसके लिए आप संतरे के छिलकों को सुखा लें. साथ ही गुलाब की पत्तियों को सुखा लें. दोनों को पीसकर पाउडर बनाकर इसे एक एयर टाइट शीशी या डिब्बे में भर लें. जब भी आप इसे इस्तेमाल करना चाहें तो इस पाउडर के दो बड़े चम्मच लें, एक छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और एक चुटकी हल्दी डालें. इसमें जरूरत के अनुसार गुलाब जल डालें. इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें. इसे चेहरे पर लगाकर दो मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद हल्का पानी लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. मसाज को 3 से 5 मिनट तक करें. इसके बाद सामान्य पानी से चेहरा साफ करें. इस पैक का इस्तेमाल करते समय चेहरे पर फेसवॉश या साबुन का इस्तेमाल करने से परहेज करें।

Related News