Skin Care Tips: स्किन पर होने वाले सनस्पॉट की समस्या से है परेशान, राहत पाने के लिए अपनाए ये तरीके !
इंटरनेट डेस्क वातावरण में बदलाव होने का असर हमारी त्वचा पर दिखाई देने लगता है। आज के समय में वातावरण में मौजूद हवा और गर्मी के मौसम में पड़ने वाली धूप इतनी खराब हो गई है कि बाहर निकलते ही हमारी स्किन डैमेज होने लगती है। धूप और सूरज की युवी किरणों के कारण हमारी त्वचा पर स्पॉट्स की समस्या होने लगती है। इन स्पॉट्स को सनस्पॉट्स के रूप में जाना जाता है। स्किन एक्सपर्ट के मुताबिक जो लोग धूप में ज्यादा रहते हैं उन्हें इस समस्या का ज्यादा सामना करना पड़ता है। इस समस्या के होने के पीछे एक कारण आप की बढ़ती हुई उम्र भी होती है। लेकिन सबसे मुख्य कारण सूरज की आने वाली युवी किरणे ही होती है। यदि आप भी स्क्रीन पर होने वाले सनस्पॉट्स की समस्या से परेशान है तो राहत पाने के लिए ये तरीके अपना सकते हैं आइए जानते है इन तरीको के बारे में विस्तार से -
* त्वचा के लिए कितनी खतरनाक है ये समस्या :
स्किन एक्सपर्ट के अनुसार होने वाली सनस्पॉट्स की समस्या ज्यादा नुकसानदायक नहीं होती। लेकिन फिर भी इनका समय से चेकअप जरूर करवा लेना चाहिए कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि आपकी यह समस्या कैंसर का भी कारण बन सकती है लेकिन इस बात के बहुत कम चांस होते हैं। स्किन एक्सपर्ट के मुताबिक यदि आपकी स्किन पर होने वाले सनस्पॉट्स अपना रंग बदलने लगे या फिर इन से ब्लड आने लगे और इनका साइज बढ़ने लगे तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए हो सकता है कि यह स्किन कैंसर हो।
* राहत पाने के लिए अपनाएं यह तरीके -
1. केमिकल पील :
स्किन पर होने वाले सनस्पॉट्स की समस्या से राहत पाने के लिए एक तरीका केमिकल पील होता है। इस समस्या से राहत पाने के लिए इस प्रक्रिया में एक एसिड सॉल्यूशन का स्क्रीन पर प्रयोग किया जाता है जो आपकी स्क्रीन से चिपक जाता है और इसे हटाते समय यह स्पॉट्स को अपने साथ लेकर हटता है। इस तरीके से आपको दर्द का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इसमें बहुत कम समय लगता है। इस प्रक्रिया के होने के बाद डॉक्टर आपको तुरंत कुछ ऐसी दवाएं दे देते हैं जो आप के दर्द को कम करती है।
* लेजर थेरेपी :
त्वचा पर होने वाली सनस्पॉट की समस्या को पिगमेंटेशन भी कहा जाता हैं। इस समस्या का सबसे बेहतर इलाज लेजर थेरेपी होती है। जिसके द्वारा डेड स्किन को हटाया जाता है और उसकी जगह नई स्किन ले लेती है। इस थेरेपी में लगभग 30 मिनट का समय लगता है। हो सकता है कि इसमें थोड़ा ज्यादा समय लग गया है। अगर आपके चेहरे पर ज्यादा समस्या है तो समय ज्यादा भी लग सकता है।