अक्सर लोग अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए शरीर के बाकी हिस्सों को भूल जाते हैं. लोगों का चेहरा तो चमक रहा होता है लेकिन गर्दन में काफी टैनिंग हुई दिखती है

गर्दन की टैनिंग आपकी खूबसूरती तो कम करती ही है, साथ ही शर्मिंदगी का अहसास भी करवाती है, तो चलिए आज हम आपको गर्दन के कालेपन को दूर करने वाले घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे, आइये जाने

बादाम का तेल: कॉटन पर बादाम तेल की कुछ बूंदें लेकर टैप करते हुए गर्दन पर लगाए फिर हल्के हाथों से कुछ देर या तेल के त्वचा में सूखने तक मसाज करेंकरें, ऐसा कुछ दिन लगातार करने से आपको फर्क नजर आएगा

एलोवेरा जेल: एलोवेरा की जेल भी गले की टैनिंग को साफ करने के लिए बेहद फायदेमंद है, इसके लिए आप 5 मिनट तक इसकी जेल से गर्दन की स्क्रबिंग या मसाज करेंकरें, फिर इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें और करीब 30 मिनट के बाद इसे आप ताजे पानी से धो लें

आलू: एक आलू को कद्दूकस करें, फिर एक कपड़े में इसे डालकर दबाते हुए जूस निकाले, इसके जूस को कॉटन की मदद से गले की प्रभावित जगह पर लगाएं,15 मिनट तक इसे लगा रहने दें ऐसा करने से भी आपको फर्क देखने को मिलेगा

बेसन: बेसन, हल्दी, नींबू का रस और दही को अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर फिर इसे गर्दन पर अच्छी तरह लगा कर 15-20 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें,बता दें कि 20 मिनट बाद गर्दन को हल्के गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें, आप इसे हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं ऐसाकरने कसे भी आपको फरक नजर आएगा

Related News