लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों यह बात तो लगभग आप लोगों को भलीभांति पता है कि लोहे पर जंग लगती है। अक्सर आपने ट्रेन से सफर करते समय देखा होगा की ट्रेन की पटरी पर कभी भी जंग नहीं लगती है हालांकि इसके पीछे की वजह के बारे में अधिकतर लोगों को शायद ही पता होगा। दरअसल दोस्तो रेल की पटरी को बनाने में स्टील और मेंगलॉय को मिला कर इस्तेमाल किया जाता है, जिसे मैंगनीज स्टील कहा जाता है। बता दे की मैंगनीज स्टील धातु में ऑक्सीकरण नहीं होता है, जिस कारण कई सालों तक ट्रेन की पटरी में जंग नहीं लगती है।

Related News