जब बच्चे छोटे होते हैं तो खेलते-कूदते समय अक्सर गिर जाते हैं ऐसी में कभी कभी उन्हें चोट भी लग जाती है। कई बार तो चोट के निशान इतने गहरे होते हैं की वो ज़िन्दगी भर नहीं जाते. वहीं दूसरी तरफ कई बार लोगों का एक्सीडेंट भी हो जाता है जिसके निशान न तो जाते है और इनके कारण हम ऐसी एक्सीडेंट को चाह कर भी नहीं भुला पाते हैं। यदि आपके साथ भी कभी ऐसा कुछ हुआ है और आपके शरीर पर भी कोई निशान रह गया है और आप उसे हटाना चाहते हो, ये लेख आपके लिए काम का हो सकता है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे ऐसे कुछ नुस्खों के बारे में जिन्हें अपनाकर आप इन निशानों से राहत पा सकते है। आइए जानते है इन नुस्खों के बारे में विस्तार से -

1. नारियल का तेल (Coconut Oil) :

शरीर पर अगर आपके किसी भी तरह के निशान हो तो ऐसे में आप नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको जरूर फायदा मिलेगा।

2. नींबू (Lemon) :

नींबू में ब्लीचिंग एजेंट पाया जाता है. इसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक (cosmetic) में भी किया जाता है. अगर आपके शरीर पर किसी चोट का निशान है और आप इसको हल्का करना चाहते हैं तो ऐसे में आप नींबू की मदद ले सकते हैं. नींबू स्किन से डेड सेल्स को हटाता है और नई स्किन लाने में सहायता करता है।

3. एलोवेरा जेल (Aloe vera gel) :

एलोवेरा के बहुत सारे फायदे होते हैं. ऐसे में अगर आपके शरीर पर किसी भी तरह का निशान है तो आप एलोवेरा पत्ती में सिर्फ ऊपरी परत उतार कर उसके अंदर का हिस्सा निकाल लें. इसके बाद इस हिस्से को अपने जले हुए निशानों पर लगाएं. आधे घंटे बाद इसे ठन्डे पानी से धो ले।

4. खीरा (Cucumber) :

खीरा खाने में इस्तेमाल किया जाता है और ज्यादातर सभी लोगों को यह पसंद भी होता है. खीरे में काफी मात्रा पानी की होती है, लेकिन खीरे के स्वास्थ्य फायदों के साथ-साथ स्किन से जुड़े भी कई फायदे होते हैं. इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है. खीरा स्किन पर दिखने वाले निशान को हल्का करने में मददगार होता है।

5. विनेगर (Vinegar) :

विनेगर का स्वाद खाने में अच्छा नहीं होता लेकिन इसके फायदे कई हैं. चाहे बालों की देखभाल हो या फिर शरीर से चोट के निशान हटाने हो. ऐसे में विनेगर काफी फायदेमंद होता है. आप किसी चोट के निशान को हटाने के लिए रुई में पानी और विनेगर को मिक्स करके अपने निशान पर लगाएं. ऐसा आपको हर रोज सोने से पहले करना होगा। इससे आपको फायदे जरूर मिलेंगे।

Related News