आपने देखा होगा कि घड़ी तो हर कोई अपने हाथों में बांधता है लेकिन परेशानी तब होती है जब घड़ी बांधने की वजह से हमारी कलाई पर निशान पड़ जाता है। देखा जाता है कि जो लोग नियमित रूप से अपनी कलाई पर घड़ी पहने रहते हैं उनकी कलाई पर सफेद निशान पड़ जाता है और घड़ी उतारने के बाद यह निशान लिखने में बहुत बुरा लगता है और लोग इस निशान से छुटकारा पाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं यदि आप भी अपनी कलाई पर हो रहे इस निशान से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप यह आसान तरीके अपना सकते हैं और अपनी कलाई से इस निशान को गायब कर सकते हैं आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में -


* हल्दी और बेसन का करें इस्तेमाल :

अपनी कलाई पर हो रहे इस निशान को दूर करने के लिए आप हल्दी और बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं हल्दी और बेसन को दही के साथ मिलाकर आप प्रभावित जगह पर लगाएं और कुछ समय के लिए छोड़ दें कुछ समय बाद आप इसे साफ पानी से धो लें ऐसा करने से आपकी त्वचा से निशान गायब होने के साथ आपकी त्वचा चमकदार भी होने लगेगी।


* पपीते का पल्प का करें इस्तेमाल :

अपनी कलाई पर होने वाले घड़ी के इस निशान को दूर करने के लिए आप पपीते का पल्प का इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि पपीता हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या को दूर करता है। इसके लिए आपको पपीते का पल्प निकाल कर अपनी त्वचा पर लगाना है और सूखने के लिए छोड़ दें इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो कर अपनी त्वचा को अच्छी तरह साफ करें।


* शहद का करें इस्तेमाल :

घड़ी की वजह से कलाई पर हो रहे निशान को दूर करने के लिए आप अपनी कलाई पर शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि शायद हमारी त्वचा को साफ करने में कारगर होता है। शहद में पॉलीफेनोल्स पाया जाता है। जो हमारी कलाई पर हो रहे निशान को हटाने में मदद करता है।


* नींबू का रस भी है कारगर :

त्वचा पर हो रहे निशान को दूर करने के लिए नींबू का रस भी कारगर उपाय माना जाता है क्योंकि नींबू के रस का इस्तेमाल करने से टेंशन की समस्या दूर होती है नींबू का रस में विटामिन सी पाया जाता है। यह विटामिन सी हमारी त्वचा में मिलेनिन को बढ़ाता है जिसकी वजह से हमारी कलाई पर घड़ी पहनने की वजह से पढ़े सफेद निशान की त्वचा डार्क होने लगती है।

Related News