पोषक तत्वों से भरपूर मखाना एक बेहतरीन सुपरफूड है। इसलिए व्रत में इसका सेवन बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। लेकिन ये सिर्फ आपकी सेहत के लिए ही अच्छा नहीं होता बल्कि इससे आप अपनी खूबसूरती बढ़ाने के साथ एजिंग के प्रोसेस को भी थाम सकती हैं। जानिए कैसे।

1. मखाना-एलोवेरा फेस मास्क

सामग्री: 1 टेबलस्पून मखाना पाउडर, 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल

विधि: एक बोल में एक टेबलस्पून एलोवरा जेल और एक टेबलस्पून मखाना पाउडर डालें। दोनों को अच्छी तरह मिलाएं और पेस्ट को चेहरे पर जहां-जहां एक्ने हो, वहां लगाएं। 5 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में तीन दिन (एक-एक दिन छोड़कर) यह पेस्ट चेहरे पर लगाएं। धीरे-धीरे एक्ने खत्म होने लगेंगे।

2. दूध-मखाना फेस मास्क

सामग्री: दो टेबलस्पून मखाने, 1/4 ग्लास दूध, 1 टीस्पून नींबू का रस

विधि: 4-5 घंटे मखानों को दूध में भिगोएं। इससे मखाने नरम हो जाएंगे। फिर इसमें नींबू का रस डालें और मिश्रण को पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और हलके हाथ से गोलाई में मसाज करें। लगभग 15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में एक बार इसे लगाएं। कुछ ही दिनों में झुर्रियां गायब हो जाएंगी।

Related News