चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए हम न जाने चेहरे पर क्या क्या लगते है, लेकिन बजार के प्रोडक्ट कैमिकल्‍स से भरपूर होने की वजह से ये चेहरे की स्किन को डैमेज भी आसानी से कर सकता है, ऐसे में हमारे पास नेचुरल तरीके से ब्‍लीच बनाने के कई विकल्‍प मौजूद हैं आज हम आपको घर पर होममेड ब्‍लीच किस तरह बनाया जा सकता है और इनकी मदद से स्किन को फ्लोलस और बेदाग कैसे रख सकते हैं।


आलू का रस
आलू के रस में भी नेचुरल ब्लीच के तत्‍व होते हैं, आप एक आलू को पीस लें और इसका रास निकल ले, आलू के रस को चेहरे पर लगाकर सूखनें दें,15 मिनट बाद धो लें।

पपीता
सेहद के साथ साथ स्किन के लिए पपीता बहु फायदेमंद है। पपीते का बना ब्लीच चेहरे के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, पके पपीते के गुदे को निकाल लें और इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं, अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें,15 मिनट बाद चेहरा धो लें।


टमाटर पल्‍प
आप एक टमाटर का गूदा निकाल लें और एक चम्मच नींबू के रस और गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्‍ट बना लें,अब इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने तक का वेट करें, सूखने के बाद चेहरा अच्‍छी तरह से धो लें।

Related News