अगर आपको भी दिख रहे हैं ये संकेत तो समझ जाओ मां लक्ष्मी का होने वाला है प्रवेश, मिलने वाला है अपार धन
सभी चाहते हैं कि उनके जीवन में कभी धन की कमी ना हो और न ही आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़े। लेकिन कई बार हमेशा लक्ष्मी मेहरबान नहीं रहती है। आज हम आपको ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बताते हैं कि महालक्ष्मी घर में प्रवेश करने वाली हैं और आपका अच्छा समय आने को हैं।
- अचानक से आपके घर में काले रंग की चिंटियां कुछ खाने लगे तो ये इस बात का संकेत है कि ये महालक्ष्मीजी का आगमन होने वाला है और आपको अपार धन मिलने वाला है।
- यदि आपके घर में कोई चिड़िया आकर घोंसला बना लें तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना गया है। आप मान लें कि अब आपके घर में महालक्षमी का आगमन होने वाला है।
- मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू है और आपको अपने घर के आस पास उल्लू दिखाई दे तो आपके घर पर महालक्ष्मी का आगमन होने वाला है।
- घर में यदि अचानक तीन छिपकलियां एक ही स्थान पर दिखाई दें तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है। यह महालक्ष्मीजी के आगमन का संकेत है।
- सुबह उठते ही शंख की आवाज सुनाई दें और शाम को भी यही आवाज आए तो ये भी महालक्ष्मी के आगमन का संकेत है।
- यदि आपको सुबह-सुबह घर से निकलते ही झाड़ू दिखाई दे और ऐसा लगातार कई दिनों तक चलता रहे तो समझ लें कि आप बहुत जल्द धनवान बनने वाले हैं।