Shivratri special 2021: 5 आकर्षक मेंहदी डिजाइन जो आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार-चाँद
मेंहदी हमेशा से ही महिलाओं के दिलों में एक ख़ास जगह रखती है और किसी तीज-त्योहार में तो इसके लिए होड़ लग जाती है, बहुत जलस शिवरात्रि का पर्व है ऐसे में हाथों में मेहदी लगाने का कार्यक्रम चालू हो जाता है। हाथों पर मेंहदी खूबसूरती से रचे और सुन्दर दिखे, इसके लिये हर महिला की तलाश शुरू हो जाती है कि आखिर कौन उनके हाथों में स्टाइलिश खूबसूरत मेहदी लगा सकता है |
आज हम आपकी इस तलाश को यहीं ख़त्म कर रहे हैं क्योंकि हम ला रहे हैं एक से बढ़कर एक स्टाइलिश मेहदी की आकर्षक डिजाइन देखें, और अपने हाथों में लगाएं।
हाथों में मेहंदी तब तक अच्छी नहीं लगती जब तक वह गहरी न रची हो। मेहंदी का रंग जितना गहरा रचता है मेहंदी उतनी ही आकर्षक लगती है।