9वीं एनिवर्सरी पर शिल्पा शेट्टी ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, 2 घंटे में मिले इतने लाइक्स
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अपनी शादी की 9वीं एनिवर्सरी मालदीव में एंजॉय कर रहे है। इन दिनों शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां एन्जॉय रही हैं। वह वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही हैं। इन तस्वीरों में वह अपना खूबसूरत फिगर फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। शिल्पा की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही हैं।
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम तस्वीरों शेयर करते हुए लिखा है - 'तुम्हारे दिए सरप्राइज और बड़ा दिल मेरे लिए बहुत मायने रखता है। फिर भी मैं कुछ चीजों के लिए तुम्हें शुक्रिया कहना चाहती हूं। हम लोग एक दूसरे के लिए बने हैं। जब तक जिंदा रहूंगी तुमसे प्यार करती रहूंगी। अगर उसके बाद भी कोई जिंदगी होगी तो भी प्यार करूंगी। शादी की नौंवी सालगिरह मुबारक हो।'
शिल्पा के इस पोस्ट के बाद राज कुंद्रा ने लिखा - 'बस एक साल और हम लोग 10वीं सालगिरह मनाएंगे। ऐसा लगता है कि बस कल ही तुमसे मैंने शादी की हो।' शिल्पा ने वेडिंग एनिवर्सरी पर कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं।