शिल्पा शेट्टी का ये ड्रेस अब बनेगा फैशन का न्यू ट्रेंड
जब शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के स्टाईल और फैशन की बात आती है तो उनका फैशन हमेंशा ही डिफरेंट और स्टाईलिश रहता है। फिर चाहे वो रेड कार्पेट ग्लैम हो या कोई और पार्टी या फंक्शन। लेकिन आज हम शिल्पा के एयरपोर्ट लुक की बात करेंगे। हाल ही में शिल्पा एयरपोर्ट पर अपनी बहन और पति के साथ स्टॉप हुई। एयरपोर्ट पर शिल्पा का डेनिम लुक सामने आया।
आज कल डेनिम इतनी ज्यादा पसंद की जा रहीं है कि हर कोई स्टाइल में इसे शामिल करता है। डेनिम हमेंशा से फैशन ट्रेंड में शामिल रहता है।शिल्पा ने एयरपोर्ट पर लाईनिंग वाला टॉप और डैनिम की पैंट पहनी और उसके साथ वाईट कलर के स्नीकर्स पहने, जो कि काफी प्यारें नजर आ रहें थें।
सिपंल लुक और खुले बाल में अभिनेत्री बेहद प्यारी नजर आ रहीं थी। बात पति और बेटे की करें तो दोनों मैचिंग ऑउटफिट में नज़र आये।