Rochak: भारत के इस सलून में की जाती है सोने से बने रेजर से शेविंग
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आमतौर पर लोग शेविंग कराने के लिए अपने नजदीकी पार्लर जाते हैं, जहां पर वह किसी ऑटोमेटिक या लोहे से बने रेजर से शेविंग करवाते हैं। दोस्तों दुनिया में कई सैलून ऐसे भी है जो अपने अनोखी खूबी के लिए जाने जाते हैं। दोस्तो आज हम आपको भारत के एक ऐसे ही अनोखे सैलून के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सोने से बने रेजर से ग्राहकों की शेविंग की जाती है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भारत के पुणे में एक ऐसा अनोखा सैलून है जहां 8 तोले सोने से बने रेजर से ग्राहकों की शेविंग की जाती है। दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रेजर की कीमत करीब 4 लाख रुपये है।