शाहिद कपूर की बेटी मीशा ड्रेस से ज्यादा फुटवियर की है शौखीन
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। सिंतबर में मीरा ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम जैन रखा। डिलीवरी के कुछ ही दिनों बाद मीरा आउटिंग करती नजर आ रही है। हाल में ही मीरा को बेटी मीशा कपूर के स्कूल के बाहर स्पॉट किया गया। जहां दोनों माँ और बेटी बहुत ही खूबसूरत नज़र आई।
इस दौरान मीरा ने ब्लू कलर की डीप-नेक ड्रेस पहनी थी, वहीं, मीशा ने पर्पल कलर की ड्रेस वियर की थी, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही थी।बता दें कि मीरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। हाल में ही उन्होंने बेटी मीशा और बेटे जैन की तस्वीर शेयर की थी।
एक्टर शाहिद कपूर की बेटी मीशा की बात करे तो मीशा को मम्मी मीरा की तरह ड्रेस कलेक्शन का शौख नहीं मिश्रा को यूनिक शूज और सैंडल कलेक्शन का बहुत शौख है हमेशा आप ध्यान देना मीशा यूनिक फुटवियर में नज़र आती है।