आने वाले तीज फेस्टिवल के लिए यहां से सेलेक्ट करें मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन
त्यौहार का मौका हो या शादी ब्याह का मेहंदी को कैसे भुलाया जा सकता है। मेहंदी की रंगत से ही खुशियों में खुश्बू भर जाती है। ज्यादातर लड़कियां भर भर हाथ मेहंदी लगाना पसंद करती हैं, वहीं कुछ लोगों को हल्के फुल्के और सुंदर डिजाइन पसंद आते हैं। वैसे बहुत जल्द तीज का फेस्टिवल आने वाला है। और इस मौके पर हाथ में मंडी लगाना हर किसी को पसंद है। अगर आप मेहनी की खास डिजाइन ढूंढ रही है तो यहां से सेरलेक्ट करें।
अगर आपको तीज फेस्टिवल के लिए सबसे अलग बैक हैंड मेहंदी डिजाइन का प्रयोग करना है, तो आप इस तरह के मेहंदी डिजाइन को इस्तेमाल करके अपने हाथों में चार चांद लगा सकती हैं। अगर आप फुल पत्तियों की मदद से मेहंदी डिजाइन बनाना चाहती है, तो इस मेहंदी डिजाइन को आसानी से बना सकती हैं।
यहां पर आगे की हथेली में काफी खूबसूरत और यूनिक मेहंदी डिजाइन बनाई गई है। छोटे-छोटे फ्लावर्स को मेहंदी से भरा गया है और इसे खूबसूरती से बनाया गया है। अगर आपके पास ज्यादा वक्त नहीं है तो आप इस तरह की सिंपल मेहंदी डिजाइन के साथ आप अपने हाथों को सजा सकती हैं।