लाइफस्टाइल डेस्क। विटामिन सी के साथ-साथ मौसंबी कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है जिसका सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है दोस्तों मौसंबी में कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं, जिनसे कई बीमारियां और शारीरिक परेशानियां जड़ से समाप्त हो जाती है। आज हम आपको मौसमी के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य और औषधीय फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1.दोस्तो दांत दर्द की समस्या होने पर मौसंबी के छिलके को पीसकर पेस्ट बनाकर दांत पर रगडने पर दर्द से आराम मिलता है।

2.दोस्तों सांस संबंधी बीमारी और दमा की शिकायत होने पर 50 मिली मौसंबी के रस में 1 ग्राम मरिच का पाउडर तथा सेंधा नमक मिलाकर पीने से फायदा मिलता है।

3.आयुर्वेद के अनुसार हैजा, पित्त की समस्या, उलटी, दस्त होने पर प्रतिदिन 100 मिली मौसंबी फल के रस का सेवन करने फायदा मिलता है।

4.आयुर्वेद के अनुसार पेशाब करते समय दर्द, जलन, या पेशाब रुक-रुक कर आने जैसी समस्याएं होने पर रोज 100 मिली मौसंबी के रस का सेवन करना फायदेमंद साबित होता है।

Related News