व्हाट्सएप पर स्कैमर्स दिखा रहे है केबीसी में करोडपति होने का सपना ,सम्भल जाये नहीं तो लग सकता है चुना
व्हाट्सएप पॉपुलर होने की वजह से स्कैमर्स की की नजर इस पर हमेशा रहती है व्हाट्सएप पर नए नए स्कैम्स होते रहते हैं अब व्हाट्सएप पर एक कौन बनेगा करोड़पति स्कैम चल रहा है इस स्कैम के जरिए स्कैमर्स आपके बैंक अकाउंट के पैसे खाली करने की कोशिश में लगे हुए हैं।
इसके लिए यूजर को व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा जाता है इसमें कहा जाता है कि आपका रजिस्टर्ड नंबर 'केबीसी सिम कार्ड लकी ड्रॉ कंपटीशन 2021 'के लिए चुन लिया गया है कैश इनाम पाने के लिए यूजर को एक लिंक पर क्लिक करना होता है मैसेज में कहा जाता है कि इस लिंक के जरिये केबीसी ऑफिस में डायरेक्ट कनेक्ट कर दिया जाएगा इसी तरह का स्कैम साल की शुरुआत में भी आया था जिसे अधिकारियों ने गलत बताया था।
अब इसके बारे में दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए डिटेल्स में बताया है लेटेस्ट व्हाट्सएप मैसेज सितंबर और नवंबर में पॉपुलर मैसेज से थोड़ा सा अलग है मैसेज में लिखा होता है कि 'हेलो मैं विजय कुमार कौन बनेगा करोड़पति मुंबई से बधाई हो आपका व्हाट्सएप नंबर केबीसी सिम कार्ड लकी ड्रॉ कंपटीशन 2021 में सिलेक्ट हो गया है आपने 25 ,00000 का केबीसी कैश प्राइज जीता है।
इसमें आगे लिखा हुआ होता है कि आपका व्हाट्सएप नंबर केबीसी ऑल इंडिया सिम कार्ड लकी ड्रॉ कंपटीशन में विनर हो गया है 2500000 का केबीसी गैस प्राइस का कृपया केबीसी ऑफिस व्हाट्सएप पर कांटेक्ट करें इसके बाद एक लिंक दिया होता है जिस पर यूजर को क्लिक करना होता है।