लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़कियां अपनी ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखती है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत ही नहीं बल्कि स्टाइलिश भी नजर आ सके लेकिन कम हाइट वाली लड़किया डे्रसअप स्टाइल को लेकर थोड़ा कंफ्यूज रहती है वह भी चाहती है पार्टी के दौरान और वेडिंग फंक्शन में अपने मनचाह आउटफिट में लम्बी नजर आ सके पर उन्हे लगता है की ऐसा हो पाना संभव नहीं पर हम आपकों बतादें की ऐसा होना बिल्कुल संभव है आप भी किसी भी मौके पर स्टाइलिश दिखने के साथ साथ लम्बी भी नजर आ सकती हैऐसे में अगर आपकों भी कद छोटा है तो इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है किस तरह के कपडे कैरी करे उनके बारे में हम बताएंगे जिनस आप खूबसूरत और लम्बी नजर आ सकते है आइए जानते है


वैसे अगर आप किसी खास फंक्शन में साड़ी वियर करना चाहती है तो आप इसे किस तरह कैरी जिससे आप लम्बी दिख सके इसका तरीका जरूर जाने आप एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनने से बचें, ऐसे में किसी भी अवसर पर आप प्लेन और एक रंग की ही साड़ी वियर करें जिससे आपका कद ज्यादा लगेगा


अगर आप आउटिंग के दौरान लम्बी दिखना चाहती है तो आप हाई वेस्ट की जींस भी पहन सकती है इससे भी आपका कद लंबा लगता है इस दौरान आप लंबी धारियों वाले कपड़े पहन सकती है जिससे आपका लुक भी खूबसूरत लगेेगा और आप लम्बी भी नजर आएंगी इसी तरह आजकल की लड़कियों को कुर्त पहनना बेहद पसंद है पर आप कंफ्यूज ना हो आप ध्यान रखें की कुर्ती घुटनों से नीचे हो क्योंकि जितना लंबी आपकी कुर्ती होगी, उतना ही ज्यादा आप लंबी लगेंगी किसी खास वेडिंग फंक्शन का अटैंड कर रही है और साडी पहनना चाहती है तो सिर्फ एक और डार्क रंग की साड़ी ही वियर करें जिससे आप खूबसूरती तो नजर आएंगी साथ ही इसमें लम्बी भी नजर आएंगी

Related News