सारा अली खान का ये फ्लोरल ब्लाउज डिजाइन अब बनेगा फैशन का न्यू ट्रेंड
सारा अली खान बॉलीवुड़ के उन सेलेब्रिटी किड्स में से एक है जो कि अपने फैशन और स्टाईल से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है। सारा अली खान ने कुछ समय में ही अपनी एक खास पहचान बना ली है। बहुत जल्द फिल्म केदारनाथ को लेकर चर्चे में सारा फिल्म लॉन्च पर काफी खूबसूरत नजर आ रहीं थी।
फिल्म लॉन्च के दौरान अबू जानी संदीप द्वारा डिजाइन किया हुआ लंहगा-चोली में बहुत प्यारी लग रही है। बिना किसी एसेसरिज के अभिनेत्री बेहद ही क्यूट और प्यारी लग रहीं थी। ओपन हेयर और डार्क काजल स्मोकी आईज के साथ पिंक कलर की लिपस्टिक लगाए अभिनेत्री अट्रेक्टिव नजर आ रहीं थी।
इस ड्रेस में जो खास बात थी वो उनका ब्लाउज था वो 3 डी था। कलरफूल ब्लाऊज इस लंहगें के साथ परफेक्ट नजर आ रहें थें। इस ड्रेअसप में सारा अली खान एक राजकुमारी की तरह नजर आ रहीं थी।