नहीं रहे समाचार जगत के बागवान राजेंद्र के. गोधा
राजधानी जयपुर से समाचार जगत नाम से पहले संध्याकालीन अखबार की शुरुआत करने वाले पितृ पुरुष श्री राजेंद्र के. गौधा का आज निधन हो गया।समाचार जगत रूपी कल्प वृक्ष की स्थापना करने वाले,उसे अनवरत सिंचने वाले और उसे सफलता की मंजिल तक पहुंचाने वाले देवतुल्य श्री गोधा साहब के निधन का वज्रपात समूचे संस्थान पर हुआ है।
हंसता,खिलखिलाता, चहकता,संस्थान आज व्यथा और दुख में डूबा हुआ है। ऐसा हो भी क्यों नहीं जिस बगिया का बागवान चला जाय वहां ऐसा होना लाजमी भी है।
यह उनका विराट व्यक्तित्व और उदार हृदय ही था की वे संस्थान के सभी कर्मचारियों को परिवार के सदस्य के रूप में ही मानते थे और उनकी हर संभव मदद की कोशिश करते थे।
आपका यह अपार स्नेह ही था कभी हमें कर्मचारी का अहसास ही नहीं हुआ।आपके निधन का दुखद समाचार पाकर हमें लगा की हमारे सिर पर हमारे संरक्षक का हाथ नहीं रहा।हम सभी साथियों का मन व्यथित और दुखी है।हम सभी समाचार जगत परिवार के साथियों की ओर से आपको अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।