आपने आज तक अपने बालों और स्किन के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नमक भी एक ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में अहम भूमिका निभा सकता है? इसी बारे में आज हम आपको आज बताने वाले हैं।

त्वचा को करता है साफ़

नमक गंदगी को म‍िटाकर त्‍वचा को साफ करता है। आप इसे बॉडी क्‍लींजर की तरह भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। बॉथ टब या बाल्‍अी में नमक डालें और 15 म‍िनट के ल‍िए छोड़ दें। अब इस पानी को नहाने के ल‍िए गंदगी हटाने के ल‍िए इस्‍तेमाल करें।

नमक बना माउथफ्रेशनर

नमक मुँह के बैक्टीरया का भी सफाया कर सकता है। नमक से माउथ फ्रेशनर बनाने के ल‍िए आधा चम्‍मच नमक में बेक‍िंग सोडा मि‍लाएं और पानी डालें। इस सल्‍यूशन से कुल्‍ला करें। ये आपके लिए एक माउथ फ्रेशनर की तरह काम करेगा।

सूजी आंखों को ठीक करे नमक

अगर आपकी आंखों में सूजन है तो आप नमक की मदद से इसे ठीक कर सकते हैं। नमक में एंटी-इंफ्लेमेट्ररी गुण होते हैं। एक चम्‍मच नमक को गरम पानी में उबालें। उस पानी को कॉटन में डुबोएं और आंखों के पास जहां सूजन हो वहां लगा लें। सूजन ठीक हो जाएगी।

डेंड्रफ हटाने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आप अपने बालों से डेंड्रफ हटाना चाहते हैं तो पानी में 2 चम्‍मच नमक म‍िलाकर बालों पर स्‍प्रे करें उसके बाद बाल धो लें। इससे बालों से डैंड्रफ भी दूर हो जाएगा।

त्‍वचा को कोमल बनाएगा

नमक से बने स्क्रब के इस्तेमाल से आप अपनी बॉडी को हाइड्रेट कर सकते हैं। इसके लिए नमक को कोकोनट ऑयल में डालकर पेस्‍ट बना लें। इसे अपनी बॉडी पर स्‍क्रब करें। 2 मिनट रख कर इसे धो लें।

Related News