Saliva comes at bedtime: सोते समय मुंह से आती है लार, तो इन उपायों से पाएं छुटकारा
लाइफस्टाइल डेस्क। कई लोगों को सोते समय मुंह से लार आने की समस्या होती है, जिसकी वजह से वह काफी परेशान रहते हैं। सोते समय मुंह से लार आने की वजह से कई बार लोगों को शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ जाता है, इसलिए वह इससे छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के अंग्रेजी दवाइयों का सहारा लेते हैं लेकिन यह समस्या समाप्त नहीं हो पाती है। आयुर्वेद में रात को सोते समय मुंह से लार आने की समस्या से छुटकारा पाने के कई देसी तरीके बताए गए हैं। आज हम आपको उन्हीं में से कुछ देसी तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.आयुर्वेद के अनुसार सोते समय मुंह से लार आने की समस्या को समाप्त करने के लिए दालचीनी का आयुर्वेदिक नुस्खा रामबाण की तरह काम करता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप दालचीनी की चाय बनाकर इसमें आधा चम्मच शहद मिलाकर रोज इसका सेवन करें। कुछ ही दिनों में सोते समय मुंह से लार आने की समस्या बंद हो जाएगी।
2.सोते समय मुंह से लार आने की समस्या को रोकने के लिए दिन में दो से तीन बार तुलसी के पत्ते का सेवन करें। इस नुस्खे का नियमित इस्तेमाल करने पर कुछ दिनों में लार आने की समस्या जड़ से समाप्त हो जाएगी।