Gold Price today : सोने की गिरावट थमी, अब इस लेवल पर पहुंची कीमत
सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को वायदा कारोबार में सोने के भाव में तेजी दिखी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून गोल्ड वायदा भाव सुबह 71 रुपये तेज होकर 45,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इससे पिछले ट्रेड में यह 45,349 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। मंगलवार को सुबह 9.30 बजे के आसपास MCX पर सोना 45530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।
सोने की ही तरह चांदी वायदा (Silver Future) में भी मंगलवार को तेजी दिखी और एमसीएक्स पर मई सिल्वर वायदा भाव 588 रुपये तेज होककर 65,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। इससे पिछले ट्रेड में शाम को चांदी वायदा का बंद भाव 64,562 रुपये प्रति किलोग्राम था। सोमवार सुबह 9.30 बजे के आसपास एमसीएक्स पर चांदी 65020 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो सोमवार को सोने का वैश्विक भाव गिरावट के साथ 1,727 डॉलर प्रति औंस रहा। जबकि चांदी की वैश्विक कीमत 24.78 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। बता दें कि सोने और चांदी की अंतरराष्ट्रीय कीमतों (International Price) का असर इन बहुमूल्य धातुओं की घरेलू कीमतों पर भी पड़ता है।