इंटरनेट डेस्क। सरकार की ओर से लोगों को पेंशन दी जाती है। नए साल के मौके पर सरकार की ओर से अब लोगों का बड़ा तोहफा दिया गया है। अब झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के निवासियों को 50 साल की उम्र के लोगों को ही पेशन का लाभ दिए जाने का ऐलान किया है।

सरकार ने अब 60 साल के पेंशन योग्यता की आयु में 10 साल की बड़ी कटौती की है। वहीं सरकार की ओर से राज्य की कंपनियों में 75 फीसदी नौकरियां भी रिजर्व करने का ऐलान किया है। खबरों के अनुसार, हेमंत सोरेन सरकार ने पेंशन को लेकर जानकारी दी कि वृद्धावस्था पेंशन का लाभ उठाने के लिए झारखंड का निवासी होना जरूरी है। लाभार्थी टैक्स भुगतान की कैटेगरी में नहीं आता हो।

वहीं व्यक्ति पहले से कोई और पेंशन का लाभ नहीं ले रहा हो। नए साल पर ये ऐलान प्रदेश के लोगों को लिए ये किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। झारखंड सरकार की ओर से आमजन के लिए कई प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं।

PC: hdfcsales

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News