अपने दूसरे बच्चे का नाम ये रख सकते हैं सैफ-करीना, जानें
करीना कपूर ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे दिया है। बेबी बॉय के दुनिया में आते ही तैमूर अली खान बड़े भाई बन गए हैं। सैफ अली खान और करीना कपूर को उनके फैंस के साथ साथ कई सेलेब्रिटी बधाई दे रहे हैं।इस बीच सभी इस बात को लेकर भी उत्सुक हैं कि सैफ-करीना अपने इस बच्चे का नाम क्या रखेंगे? इस बात को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। क्या आपको पता है कि तैमूर के नामकरण के दौरान ही सैफ के मन में एक और नाम आया था। इसलिए ये संभव है कि करीना और सैफ अपने दूसरे बच्चे का नाम यही रखे।
सैफ-करीना के बेटे तैमूर के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर तगड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। करीना ने अपने बेटे के लिए यही नाम चुना, उसी वक्त सैफ के मन में अपने बेटे के लिए एक और नाम आया था। इस बारे में करीना ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था। करीना ने 2018 में इंडिया टुडे से तैमूर के नाम को लेकर हुए विवाद पर बात की थी। सैफ ने बेबी के लिए 'फैज़' नाम भी सुझाया था।
सैफ का कहना था कि 'फैज़' नाम कवित्वपूर्ण और रोमांटिक है। हालांकि, करीना अड़ी रही अगल लड़का हुआ तो उसे फाइटर बनाना चाहती हैं और तैमूर का मतलब होता है 'लोहा'... और यही करीना चाहती थीं।
जहां एक तरफ करीना और सैफ ने अभी अपने दूसरे बच्चे का नाम नहीं सोचा है, वहीं दूसरी तरफ कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बच्चे के नाम 'फैज़' रखा जा सकता है।