फेस्टिव में नवाबी लुक्स के लिए फॉलो करे सैफ अली खान के कुर्ते वाले लुक
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
बॉलीवुड के नवाब यानी सैफ अली खान अक्सर इंडियन कुर्ते या शेरवानी में ही दिखते है। इवेंट हो या फंक्शन वो अक्सर रॉयल लुक में दीखते है। जिस तरह से बेबो साड़ी में स्टाइलिश नज़र आती है ठीक उसी तरह से के हसबैंड भी कुर्ते में नज़र आते है। सैफ अली खान पर कुर्ते बहुत सूट करते हैं। अगर बॉलीवुड में सबसे स्टाइलिश और चर्चित कोई फैमिली है तो वो सैफ की ही है।
सिर्फ सैफही नहीं उनके बेटे तैमूर अपने पापा को भी स्टाइल में पीछे छोड़ दिया। और अगर माँ करीना की बात करें तो स्टाइल के मामले पीछे नहीं है। पार्टी में नबाबी लुक के लिए सैफ का ये डैशिंग लुक किसी भी पार्टी पर खूब अच्छा लगेगा।
नीले कुर्ते के साथ मस्टर्ड जैकेट बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रहा है। सैफ अपने कुर्ते से मैचिंग अक्सेसरीज भी ध्यान से सेलेक्ट करते हैं चाहे वो घड़ी हो, चश्मा य जूते। सैफ की कुर्ता विथ जैकेट और और दाढ़ी वाला लुक आजकल यंगस्टर्स में काफी पॉपुलर हो रहे हैं।