जया किशोरी आज देश का चर्चित नाम बन चुकी हैं। महज 22 साल की उम्र में इन युवा साध्वी ने खूब लोकप्रियता अर्जित कर ली है। देशभर में जया किशोरी के प्रवचन और कथा वाचन के कार्यक्रम होते हैं। उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं।


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जया किशोरी के एक प्रोग्राम की फीस 9 लाख 50 हजार रुपए है।देशभर में होने वाले ऐसे कार्यक्रमों से जया किशोरी की अच्छी खासी कमाई होती है। इस कमाई का लेखा जोखा उनके पिता रखते हैं।

जया किशोरी के पिता शिवशंकर शर्मा उनके कार्यक्रम संयोजक औऱ बतौर मैनेजर काम करते हैं। जया किशोरी की जितनी भी आमदनी होती है उसका आधा हिस्सा वह महाराष्ट्र के नारायाण सेवा संस्थान को दान कर देती हैं। यह संस्था गरीब और विकलांगों के लिए काम करती है।


Related News