मई महीने की अंत तक बैंक खाते में रखे 342 रुपए, वरना हो जाएगा 4 लाख रुपए का नुकसान
आपको अपने बैंक खाते में बतौर किश्त 342 रुपए रखने होंगे। चिंता मत कीजिए हम उन लोगों के लिए कह रहे हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ले रखा है। यदि 31 मई तक 342 रूपए आपके खाते में नहीं रहा तो इंश्योरेंस रद्द हो जाएगाबता दें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत कुल 4 लाख रुपए का इंश्योरेंस मिलता है।
किसी भी कारणवश बीमा कराने वाले की मौत होने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपए का कवर मिलता है। इस योजना का वार्षिक प्रीमियम 330 रुपए है। 18 से 50 साल तक की उम्र के व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम मई महीने के अंत में जाता है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम 330 रुपए है, जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम 12 रुपए है। ऐसे में दोनों इंश्योरेंस का प्रीमियम 342 रुपए है। गौरतलब है कि यदि 31 मई तक आपके बैंक अकाउंट में 342 रुपए नहीं रहा तो ये दोेनों इंश्योरेंस रद्द हो जाएगा।