केला खाना ज्यादातर लोगो को पसंद होता है, ऐसे में बार-बार केले खरीदने से बचने के लिए कुछ लोग बाजार से दर्जनों केले खरीद लेते हैं और कुछ लोग केला ज्यादा समय तक चले इस चक्कर में थोड़े कच्चे केले खरीद लेते हैं जो स्वाद में भी अच्छे नहीं होते हैं और इन केले का आप ज्यादा दिन तक इस्तेमाल भी नहीं कर पाते, इसका रंग जल्दी काला पड़ जाता है।

ऐसे मे इन्हें सही ढंग से स्टोर न किया जाए तो ये जल्दी खराब होने लगते हैं और सड़ जाते हैं और गलने लग जाते है। इन समस्याओ से बचने के लिए हम आपको कुछ ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जिससे आप पके हुए केले को कई दिनों स्टोर कर सकते हैं।

केले को हमेश साधारण तापमान में रखना चाहिए उसे कभी फ्रीज़ में नहीं रखना चाहिए तथा उसे हम वैक्स पेपर से भी ढक कर रख सकते हैं।

केले को सड़ने से बचने के लिए विटामिन सी की टेबलेट का भी इस्तेमाल किया जाता है इसके लिए विटामिन सी की टेबलेट को पानी में घोलकर उसमे केले भिगोने से भी केले जल्दी नहीं सड़ते है।

Related News