दुनिया में पहली बार 22-कैरेट सोने की परत चढ़ा वड़ा पाव बेच रहा रेस्टोरेंट
आज सोने के भाव ऐसे हैं कि अगर एक आम आदमी सोने लेने पहुंचे तो उसे 10 बार सोचने की जरूरत पड़ जाएगी इन सबके बीच में ही एक ऐसा रेस्टोरेंट्स सामने आया है जो 22 कैरेट सोने की परत चढ़ा हुआ वडापाव बीच रहा है।
आपको बता दें कि दुनिया में यह अपने आप में पहला रेस्टोरेंट होगा जो वडापाव के साथ सोने की बदक लगाकर बेच रहा होगा। पर वही रेस्टोरेंट का दावा है कि वह जिससे सोने का इस्तेमाल कर रहा है वह 22 कैरेट का सोना है।
दुनिया में पहली बार दुबई में एक रेस्टोरेंट ने 22-कैरेट सोने की परत चढ़ा वड़ा पाव बेचना शुरू किया है जिसकी कीमत करीब ₹2000 है। रेस्टोरेंट ने कहा कि इसमें वड़ा को फ्रांस से आयातित प्रीमियम क्वालिटी वाले 22-कैरेट सोने की परत में लपेटा गया है। इससे पहले दुबई में एक रेस्टोरेंट ने 24-कैरेट सोने के बर्गर लॉन्च किए थे।
#Gold_Vada_Paav This is what's wrong with the world: too many rebels without a cause. pic.twitter.com/JKeKsgOLEo — Masarat Daud (@masarat) August 30, 2021
वही इसके अलावा आपको बता दें कि इससे वडापाव की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद ही लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है वही लगातार इसके बारे में जानकारी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है।