लाइफस्टाइल डेस्क: आजकल की लड़कियों को ऐसे आउटफिट पहनना ज्याद पसंद होता है जो उनके लुक को थोड़ा हॉट और ख्ूाबसूरत बनाने में मदद करें ऐसे में इन दिनों लौ वेस्ट पहनने लड़कियों को बेहद पसंद आ रहा है यानी के नाभि के नीचे कपड़े पहनना जिससे उनकी ख्ूाबसूरती और बढ़ सके पर इस तरह के कपड़ों को पहनने से पहले नाभि की साफ सफाई करना बेहद जरूरी है जिससे आपका लुक परफेक्ट नजर आ सके क्योंकि नाभि में गंदगी रहने से वहां कालापन होने लगता है वैसे तो ब्लैक स्पॉट को दूर करने के लिए लड़कियां कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट का उपयोग करती है पर इनसे कोई फायदा नहीं मिलता है बल्कि इनमें केमिकल होने के कारण ये त्वचा को नुकसान पहुंचाते है इसलिए आज हम आपकों ऐसे उपाए बताएंगे जिससे आप आसानी से इन्हे दूर कर सकते है


आप घर पर ही अपनी नाभि का कालापन दूर कर सकते सबसे पहले आप एक चुटकी मुल्तानी मिट्टी लें उसमें दो.दो बूंद बादाम का तेल, नींबू का रस व गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें अब नहाने के पंद्रह मिनट पहले इसे नाभि पर लगाएं जिससे आपको फर्क नजर आने लगेगा इसके अलावा आप थोड़ा सा उबला हुआ आलू लें और उसे कुछ देर नाभि पर मसलें जिससे भी कालापन दूर हो जाता है नाभि से कालापन दूर करने के लिए आप पके हुए पपीते का गूदा भी इस्तेमाल कर सकते है थोड़ा सा पके पपीते का गुद्दा लें और कुछ देर नाभि पर अच्छी तरह से मसलेंं उसके बाद पानी से वॉश करें जिससे नाभि का कालापन दूर हो जाता है


Related News