रसोई की इन चीजों से दूर करें कोहनी के कालेपन, नहीं होंगे अब शर्मिंदा
लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मी के मौसम लड़कियां इस तरह के आउटफिट पहनना पसंद करती है जिसमें वह सहज महसूस कर सके साथ ही हर मौके पर स्टाइलिश दिखने के साथ साथ कूल कूल रह सके जिसके लिए आधी बाजू के कपड़े और स्लीवलेस आउटफिट बेस्ट होते है ऐसे में जरूरी है की खूबसूरत दिखने के लिए हाथों की सुन्दर होना भी जरूरी हैं। पर कई लड़कियां अपने कोहनी के कालेपन की वजह से बेहद परेशान हो जाती है जिससे उन्हे कई बार दूसरों के सामने शर्मिंदा होना पड़ जाता है इसलिए आज हम आपकों ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप कोहनी के कालेपन से जल्द निजात पा सकते है आइए जानते है
ब्यूटी के लिए नींबू बेहद फायदेमंद होता है ऐसे में आप आसानी से स्किन पर जमा मैल, पसीना और टैनिंग को इसके इस्तेमाल से दूर कर सकती है जो सबसे बढिय़ा ऑप्शन भी माना जाता है। इसमें मौजूद खास तत्व कोहनी के कालेपन से छुटकारा दिलाकर रंग को निखारने में मदद करते हैं। सबसे पहले आप एक नींबू को काटकर काले स्थान पर हल्के हाथ से रगड़े हर रोज सुबह नहाने से पहले इस प्रक्रिया को करने से कालापन दूर होगा
इसके अलवा आप दूध का भी इस्तेमाल कर सकते है इसमें बी.विटामिन, अल्फ ा हाइड्रोक्सी एसिड, कैल्शियम और अन्य शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होते है जो त्वचा के लिए बहुत ही गुणकारी होती है। कच्चे दूध में रूई को भिगोकर कोहनी पर लगाएं इसके बाद जब ये सूख जाए तब इसे वॉश करें आपकों बतादें की कच्चा दूध एक अच्छा क्लींजर होता है, जो कालापन दूर करने में सहायक है इसी तरह आप जैतून के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है जो प्रा$कृतिक रूप से त्वचा में निखार लाता है इस तेल में एंटी.एजिंग एंटीऑक्सिडेंट्स और हाइड्रेटिंग स्क्वेलिन की मात्रा भरपूर होती है जो कालेपन को दूर करने मेें मदद करती हैै।