Relation Tips: अपनी शादी के लिए लड़की देखने जाए तो जरूर पूछें उससे यह सवाल, बाद में नही होगी परेशानी !
इंटरनेट डेस्क. शादी गाना हमारे युवा लगा एक सबसे अहम फैसला होता है इसके लिए कदम सोच-समझकर उठाना चाहिए वरना आपकी पूरी लाइफ खराब हो सकते हैं। शादी के दौरान यदि आपको अच्छा पार्टनर मिल गया है तो आपकी लाइफ अच्छी हो जाती है और यदि लाइफ पार्टनर ना मिले तो आपकी लाइफ पूरी तरह खराब हो सकते हैं। इसलिए जब आप अरेंज मैरिज करते हैं और लड़की को पसंद करने के लिए। तो आपके साथ आपके माता पिता तथा और भी कई रिश्तेदार जाते हैं। लड़की देखने जाते समय आपको लड़की से कुछ बातें जरूर पूछनी चाहिए जिससे आपको बाद में कोई परेशानी ना हो। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कि लड़की देखने जाते समय आपको लड़की से कौन-कौन सी बातें अवश्य पूछनी चाहिए।
* लड़की से पूछा कि आपकी पसंद क्या है :
रिश्ते की बात करते हुए लड़के को लड़की से हमेशा पूछना चाहिए कि उसकी पसंद और नापसंद के बारे में। लड़की को पूछा कि उसकी हॉबीज क्या है। क्योंकि उसकी हॉबीज को जानकर आपको शादी का फैसला लेने में आसानी होगी क्योंकि कई बार सामने वाले की कई ऐसी हो भी होती है जो हमें पसंद नहीं होती इसको लेकर बाद में कई तरह की लड़ाई झगड़े होने लगते हैं इसलिए यह बात जरूर पूछें।
* लड़की से पूछे कि उसे कैसा लाइफ पाटनर चाहिए
यह बात हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि हर इंसान की पसंद अलग अलग होती है और जरूरी नहीं कि हर कोई सामने वाले के अनुसार फिट बैठे। इसलिए लड़की को पसंद करने के लिए उसके घर पर जाते समय उससे यह सवाल जरूर पूछें कि उसे कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए। इस सवाल का जवाब मिलने पर आपको यह बात अच्छी तरह समझ आ जाएगी कि आप उनके लिए सही है या नहीं ताकि आपके रिश्ते में बाद में कोई परेशानी ना हो।
* फ्यूचर प्लानिंग के बारे में जरूर पूछे :
हर इंसान के फ्यूचर को लेकर कुछ ना कुछ प्लान जरूर होते हैं हर इंसान यह जरुर सोचता है कि उसे शादी के बाद किस तरह लाइफ जीने हैं शादी के बाद बंद कर रहे हैं लड़कियां ऐसी होती है जो शादी के बाद जॉब करते हुए फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस रहना चाहती है। इसलिए लड़के इस बात का फैसला जरूर करें कि वह शादी के बाद अपनी वाइफ को किस रूप में देखना चाहते हैं।
* लड़की से जरूर पूछें कि उसे वेज पसंद है या नॉनवेज :
चाहे लड़का हो या लड़की अपने होने वाले लाइफ पार्टनर से यह सवाल जरूर पूछना चाहिए कि वह शाकाहारी है या मांसाहारी। क्योंकि खाने को लेकर यदि दोनों की पसंद अलग अलग होती है तो लाइफ मुश्किल हो जाती है क्योंकि जो लोग वेजिटेरियन होते हैं उन्हें नॉनवेज पसंद नहीं होता। और मांसाहारी इंसान हमेशा कोशिश करता है कि उसका जीवन साथी भी उसके साथ इसी तरह का भोजन करें इसको लेकर भी आपके रिश्ते में कई तरह की तकरार आ सकती है इसलिए इस बात का पहले ही पता करें फिर शादी का फैसला ले।