Relation Tips: रिश्ते को खराब होने से और पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए अपनाए ये टिप्स !
सभी लड़कों को ये लगता है कि लड़कियों को संतुष्ट कर पाना या उनके साथ तालमेल बिठा पाना असंभव है, लेकिन सच इससे परे है। आजतक महिलाओं को कोई खुश कर पाया है? अक्सर आप लड़कों को ये बात कहते हुए सुनेंगे। दरअसल अगर उनका पार्टनर उनके लिए कुछ खास करे, उनके दिल की इच्छाओं का ध्यान रखे तो वे यकीनन अपने पार्टनर से खुश हो जाती हैं। आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे ऐसे कुछ टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपनी फिमेल पार्टनर को स्पेशल फील करवाकर अपने रिश्ते को टूटने से बचा सकते है। आइए जानते है इन टिप्स के बारे में विस्तार से -
* अपनी फीलिंग्स उन्हें बताएं :
हम यह नहीं कहते कि अपने दिल की बात खुलकर कह दें। लड़के अपनी फीलिंग्स बताने में समय लगाते हैं और जब बताते भी हैं तो खुलकर कह नहीं पाते हैं। लेकिन अगर वे केवल शुरुआत भी कर दें तो लड़कियां खुश हो जाती हैं।
* उसके मन की सुनें :
वो क्या चाहती है, कहां जाना चाहती है, कहां घूमना पसंद करेगी, किस विषय पर बात करना चाहती है। अगर उसकी सुनेंगे और उसके मुताबिक कभी-कभी चलेंगे तो आपकी पार्टनर आपसे हमेशा खुश रहेगी।
* कुछ हटकर तारीफ करें :
इस दुनिया में परफेक्ट तो कोई भी नहीं है, लेकिन हर किसी में एक खासियत जरूर होती है जो उसे दूसरों से अलग बनाती है। अपनी गर्लफ्रेंड या फीमेल पार्टनर की उस खासियत को पहचानें और उसकी तारीफ करें। वह स्पेशल फील करेगी और भावनात्मक रूप से आपके साथ जुड़ेगी।
* उसकी मदद करें :
उसका फोन खराब हो या कहीं शॉपिंग के लिए जाना हो या घर के काम हों, जितना आपसे संभव हो सके उसकी मदद करें। आपकी ये कोशिश उसे खुशी देगी।
* पब्लिक प्लेस पर उसे स्पेशल फील कराएं :
कहीं बाहर घूम रहे हैं तो उसके साथ-साथ चलें, बीच-बीच में उसका हाथ पकड़कर चलें। संभव हो तो उसे माथे पर या हाथ पर सरप्राइज किस दें। आपकी ये प्यारी हरकतें उसके दिल में आपके लिए ढेर सारा प्यार भर सकती हैं।
* उसके परिवार की बातें करें :
एक लड़की खुद के बाद अपने परिवार के बारे में सबसे अधिक सोचती है। और जो लड़का उसके परिवार के बारे में बात करे, उसे ऐसे लड़के बहुत पसंद होते हैं। कभी-कभी उसके परिवार वालों के बारे में पूछें, वो परिवार वालों से कितनी जुड़ी है यह पूछें, उसे अच्छा लगेगा।
* उसकी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें :
एक रिश्ता बड़ी नहीं, बल्कि छोटी-छोटी बातों से ही मजबूत बनता है। और खुशियां भी अगर छोटी-छोटी बातों में ढूंढ ली जाएं तो रिश्ता लंबा चलता है। उसके बात करने के अंदाज से लेकर उसकी लुक्स, सभी पर ध्यान दें और उसे अच्छा महसूस कराएं।