Relation Tips: कहीं आप भी तो नहीं करते ये काम, ऐसे लड़कों को नापसंद करती है लड़कियां !
ऐसी कई बातें हैं जिन्हें आप अपने दोस्तें के साथ शेयर करते हैं. वो आपको Relationships Tips देते हैं और रिजल्ट वो लड़की आपके प्रपोजल को मना करके चली जाती है. अब आप ये सोच के परेशान होते हैं कि आखिर ऐसा हुआ क्यों? दरअसल, लड़के हमेशा कुछ कॉमन गलतियां करते हैं और उसका रिजल्ट रिजेक्शन के रूप में सामने आता है. क्या आपका भी कोई क्रश है? क्या आप भी उसे प्रपोज करना चाहते हैं। अब अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है या आप किसी लड़की को प्रपोज करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है, क्योंकि आज हम आपको बताएंगे वो गलतियां, जो लड़की को प्रपोज करते समय आपको नहीं करनी चाहिए। आइए जानते है विस्तार से -
* किसी की बातों में आकर प्रपोज करना :
जब आपको किसी को पसंद करते हैं, तो ये बातें लोगों तक पहुंचने भी वक्त नहीं लगता. कुछ दोस्त और आपको जानने वाले ऐसे भी होते हैं, जो आपसे ज्यादा आपके रिलेशन के लिए श्योर हो जाते हैं. अरे वो भी तुम्हें पसंद करती है, वो तुम्हारे बोलने का इंतजार कर रही और भी बहुत कुछ. ये सब सुन के आप इन बातों को सही मान लेते हैं और आपका प्रपोजल रिजेक्ट हो जाता है।
* पर्सनल लाइफ में दखल देना :
किसी लड़की के मिलते ही आप अगर सारा टाइम उससे कॉल या मैसेज में बात करते रहना चाहते हैं या उसे मिलने के लिए फोर्स करते हैं, तो भी लड़की आपके प्रपोजल को रिजेक्ट कर देगी क्योंकि हर किसी कि अपनी लाइफ होती है और कोई भी लड़की अपनी पर्सनल लाइफ में इतना इंटरफेयर पसंद नहीं करेगी।
* पहली मुलाकात में ही प्रपोज करना :
किसी भी रिश्ते की शुरुआत में वक्त लगता है. पहले दो लोग मिलते हैं बातें होती हैं और फिर मोहब्बत की शुरुआत. लड़कियां भी रिश्ता शुरु करने से पहले लड़के को जान लेना चाहती हैं. अब अगर आपको कोई लड़की दो दिन पहले ही मिली हो और आप उसे प्रपोज कर देंगे, तो प्रपोजल रिजेक्ट होने के चांस भी बढ़ जाते हैं।