बॉलीवुड शिवालिका ओबेरॉय अपनी ब्यूटी और सादगी से फैंस का दिल जीत लेती हैं,बता दे की फिल्म खुदा हाफिज से शिवालिका को फैंस के बीच पहचान मिली है, इस एक्ट्रेस के सादगी से भरे फैशन स्टाइल को काफी पसंद किया जाता है,दिवाली पर हर एक महिला अपने लुक को खास बनाने के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट्स कैरी करती हैं ऐसे में आज हम बताएंगे कि दिवाली के मौके पर आप एक्ट्रेस के लुक्स को कैसे रिक्रिएट कर सकती हैं, आइये जाने


अगर आप दिवाली पर सिंपल और स्टाइलिश लुक की तलाश में हैं, तो फिर शिवालिका का ये इंडो वेस्टर्न लुक एक दम अच्छा है,लाइट ग्रीन शेड की इस ड्रेस में, नीचे घांघरा, क्रॉप टॉप है, इसको मैचिंग के श्रग के साथ कंप्लीट किया गया है,इसको आप आसानी से कैरी करके खुद को कंफर्ट फील करेंगी।


आजकल महिलाएं दिवाली के मौके पर लहंगा खास तौर पर कैरी करना पसंद करती हैं, तो बता दे पर्पल शेड के इस लहंगे पर खास गोल्डन वर्क है, जो इसको हैवी लुक दे रहा है,लहंगा के बैकलेस ब्लाउज पर भी काफी खास वर्क है,इस तरह के लहंगा में आप बहुत सुन्दर लगेगी ।


दिवाली के मौके पर साड़ी हर किसी को क्लासी और सुंदर लुक देने का काम करती है,अगर आप हैवी लुक की साड़ी की तलाश में हैं, तो एक्ट्रेस की ये साड़ी एक दम परफेक्ट है,ऊपर दी गई तस्वीर में पिंक शेड की साड़ी पर गोल्डन में बूटी का वर्क है और बार्डर पर खास लुक की लेस लगी है और ब्लाउज पर हैवी शीशे का वर्क है तो आप इस ऑउटफिट को भी रिक्रिएट कर सकती है ।
अगर आप भी कलर फुल प्रिंटेड स्कर्ट के संग प्लेन लाइट कलर की क्लासी शर्ट को कैरी कर सकती है, ये लुक देखने में सिंपल लेकिन स्टाइलिश अंदाज देता है,इसके साथ आप चोकर को भी कैरी कर सकती हैं।

Related News