इंटरनेट डेस्क। आपकों भी नाश्ते में उपमा खाना पसंद होगा और नहीं है तो आज हम आपकों बताने जा रहे है की आप कैसे उपमा बना सकते है और कैसे सुबह सुबह नाश्ता करने वालों को नाश्ता करवा सकते है। तो आएये जानते है रेसीपी।


आवश्यक सामग्री
रवा
तेल
सरसों
उरद दाल
हींग
प्याज
गाजर
मटर
बीन्स,
करी पत्ता
अदरक मिर्च का पेस्ट
नमक


वेज उपमा बनाने की विधी
वेज उपमा बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तेल गर्म करें। तेल के गरम होने के बाद उसमें थोड़ा सा सरसों और उरद दाल, हींग, करी पत्ते, और कटे हुए प्याज डालकर भून लें। तड़के के फ्राई हो जाने के बाद इसमें रवा डालें और मीडियम फ्लेम पर भूनें। अब इसमें एक कप गर्म पानी डालें, इसके अलावा कटे हुआ प्याज, बारीक कटा हुआ गाजर, चॉप्पड बीन्स और मटर डालें। इसके बाद अदरक मिर्च का पेस्ट, नमक डालें और साथ ही गर्म पानी डालें और सभी चीजों को मिलाले। आपका उपमा तैयार है, आप इसे चाय के साथ सर्व कर सकते है।

Related News