इटरनेट डेस्क। शाम के समय चाय के साथ बहुत से लोगों को कुछ चटपटा खाना पसंद होता है। आज हम आपको मूंगफली भेल बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, जो मिनटों में तैयार हो जाती है। ये बहुत ही स्वादिष्ट होती है।

आवश्यक सामग्री:
मिक्स नमकीन - एक कप
भुनी मूंगफली - एक कप
प्याज - दो
टमाटर - दो
हरी मिर्च - चार
नींब रस - दो टी स्पून
सरसों तेल - दो टी स्पून
अनार दाने - चार टेबलस्पून
इमली की चटनी - दो टेबलस्पून
पुदीना पत्ता - 15
नमक
काला नमक
हरा धनिया कटा हुआ - चार टेबलस्पून
चाट मसाला - एक टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर - एक टी स्पून

बनाने का तरीका:
-सबसे पहले भूनी हुई मूंगफली दानों के छिलके उतार लें।
- अब इन्हें एक बड़े कटोरे में डाल दें।
- अब बची हुई सभी चीजों को इस कटोरे में डाल दें।
-अब इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें।
-इस प्रकार से आपकी स्वादिष्ट मंूगफली भेल बनकर तैयार हो जाती है।

Related News