Recipe Tips: शिवरात्रि पर बना लें सिंघाड़े के आटे का हलवा, ये है आसान विधि
इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाने की विधि बताने जा रहे हें। इसका आप शिवरात्रि के त्योहार पर घर पर ही बनाकर स्वाद ले सकते हैं। ये हलवा बनाना बहुत ही आसान है।
जरूरी सामग्री:
दो कप सिंघाड़े का आटा
दो कप चीनी
नौ कप पानी
दस टेबल स्पून घी
एक टी स्पून इलायची पाउडर
दो टेबल स्पून कटे हुए बादाम
इस प्रकार से बना लें आप:
- सबसे पहले एक पैन में घी गरम कर इसमें सिंघाड़े के आटे को भूनें।
- वहीं दूसरी ओर चीनी की चाशनी बना लें।
- अब सिंघाड़े के आटे में चाशनी और इलायची पाउडर डालें।
- अब इसे अच्छे से पका लें।
-अन्त में आप इसे बादाम से गार्निश कर स्वाद लें।
PC: lifeberrys