इंटरनेट डेस्क। दाल हमारी सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होती है। इसी कारण ये सब्जी घरों में बनती रहती है। कई बार ज्यादा बनने के बाद इस सब्जी को लोग फेंक भी देते हैं। आज हम आपको बची हुई दाल के स्वादिष्ट पराठे बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इनका स्वाद लेने के बाद आप बची हुई दाल को फेंकने की गलती नहीं करेंगे।

जरूरी सामग्री:
- दो कप आटा
- आधा कप बची हुई दाल
- एक कप बारीक कटी शिमला मिर्च
- आधा कप प्याज बारीक कटा
- नमक और काली मिर्च स्वादानुसार
- छह टेबलस्पून धनिया पत्ती बारीक कटी
- छह चम्मच तेल पराठा बनाने के लिए
- पानी आवश्यकतानुसार

इस प्रकार से बना लें आप:
- एक बड़े बर्तन में आप आटा डालकर इसमें, दाल, एक चम्मच तेल, शिमला मिर्च, नमक, धनिया पत्ती, प्याज और काली मिर्च डालकर अच्छे से गूंध लें।
- अब आटा मुलायम होने के बाद इसके पराठे बेल लें।

- पैन गरम करें पराठों का दोनों ओर से सेंक लें।
-अब आप इसका स्वाद लें।

PC: news24online

Related News