Recipe Tips: चौपाटी भेलपूरी बनाने में नहीं लगता है ज्यादा समय, ये चीजें डालकर बना सकते हैं स्वादिष्ट
इंटरनेट डेस्क। बहुत से लोगों को बाजार का कुछ चटपटा खाना पसंद होता है। ऐसे लोगों के लिए आज हम आपको चौपाटी भेलपूरी बनाने की रैसिपी लेकर आए हैं। इसे बनाने में समय भी ज्यादा नहीं लगता है। ये बहुत ही स्वादिष्ट होती है।
जरूरी सामग्री:
मुरमुरा- आठ कप
चाट मसाला पाउडर- दो टेबलस्पून
चना या मूंग दाल नमकीन- आधा कप
कटे प्याज- चार बारीक
टमाटर- चार
पापड़ी- बीस
अखरोट- एक कप
सेव- आधा कप
हरी मिर्च- चार
पुदीना चटनी- आठ टेबलस्पून
इमली की खट्टी-मीठी चटनी- आठ टेबलस्पून
- नमक
बनाने का तरीका:
- एक बड़े बर्तन में सारी चीजों को डालकर मिक्स कर लें।
- अब इन्हें प्लेट में डालकर पापड़ी के साथ सर्व करें।
-इस प्रकार से आपकी चौपाटी भेलपूरी बनकर तैयार हो जाती है।