Recipe of the Day: सर्दी के मौसम में बना लें स्वादिष्ट पौटेटो पैनकेक, ये चीजें बढ़ा देगी स्वाद
इंटरनेट डेस्क। सर्दी के इस मौसम में आज हम आपको पोटैटो पैनकेक बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इसका चटपटा स्वाद आपको बहुत ही पसंद आएगा। आप वीकेंड को स्पेशल बनाने के लिए आपको ये स्वादिष्ट डिश जरूर ही बनानी चाहिए। इसका स्वाद चखकर आपको बहुत ही मजा आ जाएगा।
जरूरी सामग्री:
छिले और कद्दूकस किए हुए आलू - तीन कप
चावल का आटा - डेढ़ कप
हरा धनिया - एक कप
हरी मिर्च - छह टीस्पून बारीक कटी
मूंगफली - छह टेबलस्पून दरदरी पिसी हुई
नमक - स्वादानुसार
तेल - आवश्यकतानुसार
इस प्रकार से बना लें आप:
- एक बर्तन में सभी चीजों को डालकर पानी की मदद से गाढ़ा घोल बना लें।
- अब तवा गर्म कर इसके ऊपर हल्का सा तेल लगा लें।
- अब बड़े चम्मच की सहायता से छोटे-छोटे पैनकेक तैयार कर लें।
- अब आप इसका चटनी के साथ स्वाद ले लें।
PC: lifeberrys
PC: नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।