Recipe of the Day: इस वीकेंड पर मसाला पास्ता से करें बच्चों का दिल खुश, ये है बनाने की विधि
इंटरनेट डेस्क। पास्ता बच्चों को बहुत ही पसंद आते हैं। आज हम आपको स्वादिष्ट मसाला पास्ता बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, जिससे आप वीकेंड पर अपने बच्चों का दिल खुश कर सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है।
जरूरी सामग्री:
उबले पास्ता - चार कप
प्याज कटा - दो
टमाटर कटे - पांच
टमाटर सॉस - दो टी स्पून
एगलैस मेयोनीज - दो टी स्पून
हरी मिर्च कटी - दो
अदरक कटी - दो टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर - दो टी स्पून
हरा धनिया कटा - चार टेबल स्पून
मोजरेला चीज - दो टेबल स्पून
चिली फ्लेक्स - दो चुटकी
तेल - दो टेबल स्पून
नमक - स्वादानुसार
ये बनाने की विधि:
- सबसे पहले टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और अदरक का मिक्सर जार पेस्ट तैयार कर लें।
-अब कड़ाही में तेल गर्म कर इसमें मसाला पेस्ट भूनें।
- अब इसमें एगलैस मेयोनीज, टमाटर सॉस, चीज, लाल मिर्च पाउडर डालकर पका लें।
- अब इसमें उबले हुए पास्ता डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं।
- इस प्रकार से मसाला पास्ता तैयार हो जाता है।
-अब आप हरी धनिया पत्ती, चीज और चिली फ्लेक्स से गार्निश कर स्वाद लेें।
PC: lifeberrys