इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको घर पर ही भिंडी की स्वादिष्ट सब्जी बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। आपको भिंडी नारियल मसाला बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद लेने से परिवार के सभी लोगों का दिल खुश हो जाएगा।

आवश्यक सामग्री:
भिंडी - एक किलो
फ्र्रेश नारियल - दो कप
टमाटर - आठ
लाल मिर्च - दो टीस्पून
हल्दी - दो टीस्पून
तेल - आठ टेबलस्पून
प्याज - चार (कटा हुआ)
लहसुन - दस कलियां
अदरक - चार इंच
नमक - आठ टीस्पून
जीरा - चार टीस्पून
नारियल - दो कप (कद्दूकस)

इस प्रकार कर लें तैयार:
- मिक्सी में प्याज, टमाटर, अदरक, लहसुन और नारियल को दरदरा पीसकर इसें एक बर्तन में डाल लें।
- अब पैन में तेल गर्म कर इसमें जीरा चटकाकर इसमें ग्राइंड मसाला और नमक मिला लें।
- अब इसमें कटी हुई भिंडी डालकर दस मिनट तक पका लें।
- इसमें अब कद्दूकस नारियल मिलाकर पका लें।
- अब आप हरे धनिए से गार्निश कर स्वाद लें।

PC: lifeberrys

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News