Recipe of the Day: वीकेंड पर बना लें आलू भरवा सैंडविच, ये है आसान विधि
इंटरनेट डेस्क। सैंडविच का स्वाद भला कौन नहीं लेना चाहता है। ये बहुत ही आसानी से बनने वाली एक बहुत ही स्वादिष्ट डिश होती है। आज हम आपको घर पर ही आलू भरवा सैंडविच बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद आपको बहुत ही पसंद आएगा।
जरूरी सामग्री: ब्रेड, उबले आलू, तेल, जीरा, लहसुन, मिर्ची, अदरक, नमक, बटर, मेयोनिज सॉस, प्याज के स्लाइस।
इस प्रकार से बना लें आप:
-सबसे पहले एक पैन में तेल गर्म कर इसमें जीरे, लहसुन, मिर्ची, अदरक का तडक़ा लगाकर उबले आलू और नमक और थोड़ा सा मसाला डाल लें। इसका आलू स्लाइस बना लें।
- अब ब्रेड पर बटर लगाकर इस पर मेयोनिज सॉस लगा लें।
-अब इस पर आलू और प्याज के स्लाइस लगाएं और दूसरी को ब्रेड पर बटर, मेयोनीज सॉस लगाकर इस पर रख दें।
- अब ब्रेउ को सैंडविच ग्रिलर में डालकर अच्छे से सेक लें।
-इस प्रकार से आपकी आलू भरवा सैंडविच बन जाती है।
PC: abplive
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।